कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर का जन्म कब और कहां हुआ था?

(A) 7 जनवरी 1890
(B) 29 मई 1906
(C) 17 जून 1892
(D) 28 दिसंबर 1971

Answer : 29 मई 1906 में

Explanation : कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर का जन्म 29 मई 1906 में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद नामक ग्राम में हुआ था। हिंदी के जाने माने निबंधकार कन्हैयालाल की छात्र जीवन से ही लेखन में रुचि थी। पारिवारिक आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण शिक्षा ठीक से हो पाई। उन्होंने अपने अथक प्रयास से संस्कृत, अंग्रेजी आदि का अध्ययन किया। खुर्जा संस्कृत विद्यालय के छात्र होने के दौरान वह राष्ट्र नेता मौलाना आसिफ अली के भाषण से प्रभावित होकर परीक्षा छोड़ दी और स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े। इसके बाद उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलनों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और उसके कारण कई बार वह जेल भी गए। कई समाचार पत्रों - ‘नया जीवन’ और ‘विकास’ तथा साप्ताहिक पत्रिका ‘ज्ञानोदय’ के संपादक भी रहे। दीप जले शंख बजे, बाजे पायलिया के घुंघरू, महके आंगन चहके द्वार इनकी प्रमुख कृतियां हैं। उनका निधन 9 मई, 1995 को हुआ था।

कन्हैयालाल मिश्र 'प्रभाकर' की प्रमुख कृतियां–
ललित निबंध - 1. बाजे पायलिया के घंघरू, 2. क्षण बोले कण मुस्काए।
संस्मरण - दीप जले शंख बाजे।
रेखाचित्र - 1. माटी हो गई सोना, 2. नई पीढ़ी के विचार, 3. भूले विसरे चेहरे, 4. जिंदगी मुस्कराई।
लघुकथा - 1. धरती के फूल, 2. आकाश के तारे।
सम्पादन - 1. नया जीवन, 2. विकास।
Tags : उत्तर प्रदेश के लेखक
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kanhiyalal Prabhakar Mishra Ka Janm Kab Aur Kahan Hua Tha