कणों के द्वारा हीट ट्रांसफर की क्रिया को कहते हैं?

(A) कनवेक्शन
(B) कनडक्शन
(C) रेडियेशन
(D) इनमें से कोई नहीं

Question Asked : [RRC मुंबई रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 02-11-2014 प्रथम पाली]

Answer : रेडियेशन

कणों के द्वारा हीट ट्रांसफर की क्रिया को रेडियेशन कहते हैं। विकिरण (Radiation) में ऊष्मा के संचरण के लिए किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है। इसके द्वारा ऊष्मा का संचरण निर्वात् (Vacuum) में भी होता है। इस विधि में ऊष्मा, गरम वस्तु से ठंडी वस्तु की ओर बिना किसी माध्यम की सहायता के तथा बिना किसी माध्यम को गरम किए प्रकाश की वेग से सीधी रेखा में संचरित होती है। विकिरण में ऊष्मा, तरंगों के रूप में चलती है, जिन्हें विद्युत चुंबकीय तरंगे (Electromagnetic waves) कहते हैं। जैसे पृथ्वी तक सूर्य की ऊष्मा विकिरण विधि से पहुंचती है।
Tags : आधुनिक भौतिकी भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kano Ke Dwara Heat Transfer Ki Kriya Ko Kahte Hain