कारक के कितने भेद होते हैं?

(A) 7 भेद
(B) 8 भेद
(C) 9 भेद
(D) 10 भेद

Answer : 8 भेद

कारक के 8 भेद होते हैं। कारक की परिभाषा अनुसार–संज्ञा अथवा सर्वनाम के जिस रुप से उसका संबंध वाक्य के ​किसी दूसरे शब्द के साथ विशेषत: क्रिया के साथ, ज्ञात होता है, उसको कारक कहते है। जैसे कि राम ने राक्षसों को वाणों से मारा।
कारक के 8 भेद होते हैं…
1. कर्ता — ने
2. कर्म — को
3. करण — से
4. संप्रदान — के लिए, को
5. अपादान — से
6. संबंध — का, के, की, रा, रे, री, ना, ने, नी
7. अधिकरण — मैं, पर, ऊपर
8. संबोधन — हे, रे, अरे
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Karak Ke Kitne Bhed Hote Hain