करचोबी किस राज्य की कढ़ाई है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) गुजरात

Answer : राजस्थान

Explanation : करचोबी राजस्थान की प्रसिद्ध कढ़ाई कला है। यह एक उभरी हुई ज़री धातु के धागे की कढ़ाई है जो कपास की गद्दी पर सपाट टांके लगाकर बनाई जाती है। इस तकनीक का उपयोग आमतौर पर दुल्हन और औपचारिक परिधानों के साथ-साथ मखमली कवरिंग, टेंट हैंगिंग, पर्दे और जानवरों की गाड़ियों और मंदिर के रथों के कवरिंग के लिए किया जाता है। इसके अलावा राजस्थान में दबका कढ़ाई, डंगा कढ़ाई, गोटा पट्टी कढ़ाई, मेव कढ़ाई, पिछवाई आदि अन्य प्रमुख कढ़ाई हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Karchobi Kis Rajya Ki Kadhai Hai