कर्नल जेम्स टॉड ने ‘हिन्दू ओलम्पस’ किसे कहा है?

Who was Colonel James Todd called 'Hindu Olympus'?

(A) टॉडगढ़
(B) मांउट आबू
(C) कुंभलगढ़ का पठारी भाग
(D) ऊपरमाल का पठारी भाग

Answer : मांउट आबू

कर्नल जेम्स टॉड ने माउंट आबू को 'हिन्दू ओलम्पस' कहा है। माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है। समुद्र तल से 1220 मीटर की ऊँचाई पर स्थित माउंट आबू को राजस्थान का स्‍वर्ग भी माना जाता है। नीलगिरि की पहाड़ियों पर बसे माउंट आबू की भौगोलिक स्थित और वातावरण राजस्थान के अन्य शहरों से भिन्न व मनोरम है। यह स्थान राज्य के अन्य हिस्सों की तरह गर्म नहीं है। माउंट आबू हिन्दू और जैन धर्म का प्रमुख तीर्थस्थल है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी राजस्थान प्रश्नोत्तरी राजस्थान भूगोल
Useful for : UPSC, RPSC, IBPS, SSC, Railway, RAS/RTS, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Karnal James Tod Ne Hindu Olympus Kise Kaha Hai