कर्नाटक युद्ध किसके बीच हुआ?
(A) अंग्रेज व फ्रांसीसी
(B) अंग्रेज व डच
(C) अंग्रेज व मराठे
(D) हैदर अली व मराठे
Question Asked : UPPSC 1995
Answer : अंग्रेज व फ्रांसीसी
Explanation : कर्नाटक युद्ध अंग्रेज व फ्रांसीसी के बीच लड़ा गया था। यह युद्ध अंग्रेजों व फ्रांसीसियों के मध्य भारतीय भू-भाग पर अपने क्षेत्र विस्तार के लिए लड़े गए। कर्नाटक में नवाब अनवरुद्दीन के खिलाफ चंदासाहब ने षड्यंत्र किया। फ्रांसीसियों ने चंदासाहब का तथा अंग्रेजों ने नवाब अनवरुद्दीन का साथ दिया। इस युद्ध में नवाब अनवरुद्दीन अंबूर के युद्ध में हार गया। युद्ध का केंद्र कर्नाटक के भूभाग रहे इसलिए इसे कर्नाटक का युद्ध कहते हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : आधुनिक इतिहास, आधुनिक भारत, इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams