कैटलिन नोवाक किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनी है?

(A) रोमानिया
(B) यूक्रेन
(C) हंगरी
(D) बेलारूस

Answer : हंगरी

Explanation : कैटलिन नोवाक हंगरी देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गई है। हंगरी की संसद ने प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान (Viktor Orban) के करीबी सहयोगी कैटलिन नोवाक (Katalin Novak) को यूरोपीय संघ की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में चुना है। उन्होंने फ़ाइड्ज़ पार्टी के सह-संस्थापक जेनोस एडर का स्थान लिया, जिनका कार्यकाल 10 मई 2022 को समाप्त हो गया था। जेनोस एडर 2012 से इस पद पर कार्यभार संभाले थे। कैटलिन नोवाक इससे पहले परिवार नीति मंत्री के रूप में कार्य कर रही थी। वह संसद में ज्यादातर औपचारिक भूमिका के लिए 137 वोटों से 51 के लिए चुनी गईं, जो कि एक अर्थशास्त्री, विपक्षी चुनौतीकर्ता पीटर रोना से आगे ओर्बन की दक्षिणपंथी फ़ाइड्ज़ पार्टी के वर्चस्व वाले थे। आपको बता देकि हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट है।
Tags : हंगरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Katalin Novak Kis Desh Ki Pahli Mahila Rashtrapati Bani Hai