कथकली कहां का लोकनृत्य है?

Kathakali is Folk Dance of which State

(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) राजस्थान
(D) तमिलनाडु

Question Asked : SSC MTS 2011, 2013 SEC (10+2), 2015

Answer : केरल (Kerala)

कथकली केरल (Kerala) का लोकनृत्य है। कथकली एक भारतीय शास्त्रीय नृत्य है। यह अपने आकर्षित कलाकारों को मेकअप, विस्तृत वेशभूषा विस्तृत इशारों और परिभाषित शरीर की गतिविधियों को एं​कर प्लेबैक संगीत और पूरक टकराव के साथ तालमेल में प्रस्तुत करने के लिए विख्यात है। कथकली नृत्य में, रामायण, महाभारत कथा किसी पौराणिक कथा का चित्रण किया जाता है। अभिनेता स्वयं कुछ नहीं बोलता जिस पात्र का संवाद होता है वह रंगमंच पर आकर कथा के अनुसार अभी नहीं करता है और पीछे से संगीत में कविताओं के द्वारा उसके भावना को स्पष्ट किया जाता है।
Tags : कला और संस्कृति प्रश्नोत्तरी बिहार बिहार प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kathakali Kaha Ka Lok Nritya Hai