कौन बनेगा करोड़पति आज का सवाल क्या है?
फ़िल्म “पुष्पा: द राइज़” में दिखाए गए लाल चंदन या रक्त चंदन के पेड़ मूल रूप से भारत के किस क्षेत्र में पाए जाते हैं?
The red sandalwood or red sanders trees, shown in the film “Pushpa: The Rise”, are endemic to which region of
India?
(A) पश्चिमी घाट
(B) सुंदरबन
(C) पूर्वी घाट
(D) दोआब
कौन बनेगा करोड़पति आज का सवाल 'फ़िल्म "पुष्पा: द राइज़" में दिखाए गए लाल चंदन या रक्त चंदन के पेड़ मूल रूप से भारत के किस क्षेत्र में पाए जाते हैं?' का सही उत्तर '(C) पूर्वी घाट है। इसका सही उत्तर विकल्प के लिए आपको C विकल्प चुनकर एसएमएस करना होगा।
केबीसी के 14वें सीजन की शुरूआत के बाद यह 15वां सवाल था। जो 23 अप्रैल की रात 9 बजे पूछा गया था। जिसका जवाब अगले दिन यानि 24 अप्रैल की रात 9 बजें तक देना होगा। करोड़पति बनने की प्रोसेस में आप सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के लिए पूछे गए सवाल का जवाब देना होता है। इसके बाद अगर आप सिलेक्ट होते हैं तो आपकी डिटेल्स मांगी जाती हैं। अगर आप सिस्टम में सिलेक्ट हो जाते हैं तो आपको ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा। ऑडिशन राउंड क्लियर करने के बाद केबीसी कंटेस्टेंट्स को फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में जाने का मौका मिलता है और यहीं से खुलता है हॉट सीट का रास्ता। बता दें कि बिग बी इस शो के साथ पिछले 17 सालों से जुड़े हैं। साल 2000 से शुरू हुआ ये शो अपने दस सीजन पूरे कर चुका है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : कौन बनेगा करोड़पति प्रश्न, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams