कौन सा ब्लड ग्रुप सर्वदाता है?

(A) B ब्लड ग्रुप
(B) O ब्लड ग्रुप
(C) A ब्लड ग्रुप
(D) AB ब्लड ग्रुप

Answer : O ब्लड ग्रुप

Explanation : O ब्लड ग्रुप सर्वदाता (Universal donor) होता है। विभिन्न व्यक्तियों के रक्त में एंटीबॉडी और एंटीजन अलग-अलग रहती है। एंटीबॉडी रक्त प्लाज्मा में और एन्टीजन लाल रक्त कण में पाये जाते हैं। एंटीबॉडी और एंटीजन के आधार पर रक्त का निम्न वर्गीकरण किया जा सकता है- A, B, A-B, O । इसमें 0 वर्ग का रक्त किसी भी रक्त वर्ग के व्यक्ति को दिया जा सकता है जिससे यह सर्वदाता हुआ। चूंकि A, B और A-B में एंटीजन मौजूद रहता है जबकि O में अनुपस्थित रहता है, अतः 0 किसी भी व्यक्ति से रक्त नहीं प्राप्त कर सकता।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kaun Sa Blood Group Sarvdata Hai