कौन सा देश भारत का लघु रूप कहलाता है?

(A) बाली
(B) थाईलैंड
(C) वियतनाम
(D) मॉरीशस

Question Asked : Uttar Pradesh Vidhan Shabha Exam 2021

Answer : मॉरीशस

Explanation : मॉरीशस देश भारत का लघु रूप कहलाता है। इस देश में लोगों की बसावट मुख्यतः औपनैवेशिक काल में गन्ने की खेती के लिए ले जाए गए भारतीय गिरमिटिया मज़दूरों द्वारा हुई। जिन्होंने यहां की संस्कृति को रूपाकार दिया है। इसीलिए मॉरीशस और भारत का बहुत गहरा नाता है। मॉरीशस को औपनिवेशिक शासन से आजादी दिलाने में भारतीय मूल के सर शिवसागर रामगुलाम ने अगुआई की थी। आज भी वहां हिंदी और भोजपुरी का प्रचलन देखकर विदेशी जमीन पर भारतीय मिट्टी की महक महसूस की जा सकती है। यहां की 52 प्रतिशत आबादी हिंदू है तथा अन्य धर्मों के लोग भी यहां पर हैं, हिंदी तथा भोजपुरी का भी अच्छा ख़ासा प्रचलन है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kaun Sa Desh Bharat Ka Laghu Roop Kahlata Hai