कौन सा धार्मिक अनुष्ठान महानवमी डिब्बा से जुड़ा हुआ है?

(A) दशहरा
(B) महानवमी
(C) दीवाली
(D) संक्राति

Answer : महानवमी

Explanation : महानवमी धार्मिक अनुष्ठान महानवमी डिब्बा से जुड़ा हुआ है। महानवमी डिब्बा, एक चौक संरचना है तथा हंपी का लोकप्रिय आकर्षण-केंद्र है, जिसे राजा कृष्णदेवराय ने उदयगिरि पर हुई अपनी जीत (वर्तमान में उड़ीसा में है) के बाद बनवाया था। यह प्राचीन स्थल हंपी के शाही महलों में से सबसे ऊंची संरचना है और अपनी ऊंचाई के कारण इसे आसपास के स्थानों से बड़ी आसानी से देखा जा सकता है। यह स्थान अपनी अलंकृत नक्काशियों और ऐतिहासिक महत्व के कारण प्रसिद्ध है। महानवमी डिब्बा घोड़ों, हाथियों और सैनिकों की नक्काशियों से सजा है। इसके आगे और पीछे बनी दोनों सीढ़ियों के माध्यम से इस स्थान की चोटी तक पहुंचा जा सकता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kaun Sa Dharmik Anushthan Mahanavami Dibba Se Juda Hua Hai