कौन सा इतिहासकार मंगोलों द्वारा बंदी बनाया गया था?

(A) हसन निजामी
(B) मिनहास-उस-सिराज
(C) अमीर खुसरो
(D) जियाउद्दीन बरनी

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2006]

Answer : अमीर खुसरो

अमीर खुसरो का नाम सल्तनतकालीन विद्वानों में उल्लेखनीय है। उनका जन्म 1253 ई. में हुआ था। वे सल्तनत कालीन इतिहासकार बरनी से आयु में 32 वर्ष छोटे थे। वे एक ऐसे परिवार से आये थे जिसका कई पीढ़ियों से राजदरबार से घनिष्ठ संबंध रहता चला आ रहा था। उन्हें खुद 6 सुल्तानों के अंतर्गत सेवा का मौका मिला था, आरंभ में वे बलबन के सबसे बड़े पुत्र मुहम्मद की सेवा में रहे। मंगोलों के साथ एक मुकाबले में मुहम्मद मारा गया और मंगोलों ने अमीर खुसरों को भी बंदी बना लिया था, किंतु वे जेल से निकल भागे और बलबन के राजदरबार से संबंध हो गये। अमीर खुसरो अलाउद्दीन खिलजी के सैनिक अभियानों में साथ रहा। वह अलाउद्दीन का राजकवि था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kaun Sa Itihaskar Mangolo Dwara Bandi Banaya Gaya Tha