कौन सा जीवित जीव लिटमस देता है?
(A) प्रोटोजोआ
(B) विषाणु (वायरस)
(C) शेक (लाइकेन)
(D) सकरोमाइसीज
Explanation : वह जीवित जीव जिससे लिटमस बिलयन को प्राप्त किया जाता है लाइकेन है। यह एक प्राकृतिक सूचक (indicator) है। लिटमस आसुत जल में इसका माउव (बैगनी) रंग, अम्ल में लाल और धारोप मिलयन में नीला रंग देता है। आम्ल नीले लिटमस कोलाल कर देते हैं। सारक साल लिटमस को नीला कर देते हैं। वे पदार्थ, जोन तो अम्लीय होते हैं और न ही क्षारकीय, उदासीन कहलाते हैं। ऐसे पदाधों के विलयन, जो अम्लीय, शारकीय और उदासीन विलपन में भिन्न रंग दर्शाते हैं, सूचक कहलाते हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams