कौन-सा कर भारत सरकार द्वारा नहीं लिया जाता है?

(A) सेवा कर
(B) शिक्षा कर
(C) सीमा कर
(D) मार्ग कर

Question Asked : Jharkhand PCS (Pre) 2011, UPPCS (Pre) 2013

Answer : मार्ग कर

Explanation : भारत में मार्ग कर (Toll Tax) भारत सरकार द्वारा नहीं लिया जाता है, यह राज्य सरकारों द्वारा लिया जाता है। जबकि शेष तीनों कर भारत सरकारा द्वारा लिए जाते हैं। आपको बता दे कि किसी विशेष मार्ग का उपयोग करने के बदले में लिया जानेवाला कर मार्ग कर (Toll Tax) कहलाता है यानि वह कर जो पथिकों से किसी विशेष मार्ग पर चलने के बदले में लिया जाता है।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kaun Sa Kar Bharat Sarkar Dwara Nahi Liya Jata Hai