कौन सा फूल 10 साल में एक बार खिलता है?

(A) एमोर्फोफैलस टाइटेनम
(B) रफ्लेसिया
(C) काला गुलाब
(D) लि​ली

Answer : एमोर्फोफैलस टाइटेनम (Amorphophallus Titanum)

Explanation: एमोर्फोफैलस टाइटेनम फूल 10 साल में एक बार खिलता है। दुनियाभर में विविध प्रकार की वनस्पतियां पाई जाती हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है कि एक ऐसा फूल भी है, जो अपनी 40 वर्ष की आयु में मात्र 4 बार खिलता है? जी हां, इंडोनेशिया के सुमात्रा में पाया जाने वाला यह फूल 48 घंटे तक खिले रहने के बाद फिर से मुरझा जाता है। इस फूल का नाम है एमोर्फोफैलस टाइटेनम (Amorphophallus Titanum)। जब यह खिलता है, तो इसकी ऊंचाई लगभग 3 मीटर तक होती है। अजीब बात यह है कि इस फूल में खुशबू नहीं होती, बल्कि इससे सड़े हुए अंडे की तरह दुगंध आती है। इसे देखने के लिए अपनी नाक बंद करनी पड़ती है। इसे दुनिया का सबसे बदबूदार फूल भी माना जाता है। इस फूल को दुनिया की सबसे संवेदनशील प्रजाति के फूलों की सूची में शामिल किया गया है।
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kaun Sa Phool 10 Saal Mein Ek Baar Khilta Hai