कौन सा रक्त समूह सर्वदाता कहलाता है?

Which blood group is known as universal donor

(A) A रक्त समूह
(B) B रक्त समूह
(C) AB रक्त समूह
(D) O रक्त समूह

Question Asked : Forest Research Institute Group C Exam 2018

Answer : O रक्त समूह

रक्त समूह O सर्वदाता कहलाता है। क्येांकि इनमें कोई एन्टीजन नहीं पाया जाता है। जबकि रक्त समूह AB को सर्वग्रहता रक्त समूह कहते हैं क्योंकि इसमें एंटीबाडी नहीं होता है। रक्त समूह O वाले व्यक्तियों की लाल रक्त कोशिकाओं की सतह पर दोनों A और B प्रतिजन नहीं होते हैं लेकिन उन के {2}रक्त सीरम{/2} में A और B प्रतिजन के ख़िलाफ़ A और B प्रतिजन होते हैं इसलिए रक्त प्रकार O वाले व्यक्ति केवल रक्त समूह B या O रखने वाले व्यक्तियों से रक्त प्राप्त कर सकते हैं लेकिन किसी भी ABO प्रकार वाले व्यक्ति को रक्त दान कर सकते हैं।
Tags : विज्ञान प्रश्नोत्तरी सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kaun Sa Rakt Samuh Sarvdata Kahlata Hai