कौन से खनिज अम्ल की खोज सबसे पहले हुई थी?

(A) सल्फ्यूरिक अम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) नाइट्रिक अम्ल
(D) फॉस्फोरिक अम्ल

Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

Answer : सल्फ्यूरिक अम्ल

Explanation : सल्फ्यूरिक अम्ल (HASO) की खोज सबसे पहले हुई थी। सल्फ्यूरिक अम्ल का रासायनिक सूत्र H2SO4 होता है, इसका मोलर द्रव्यमान 98.079 ग्राम/मोल होता है। यह द्विप्रोटी अम्ल (द्विध्रुवीय अम्ल) होता है अर्थात यह अम्ल दो प्रोटोन को त्यागता है , इस अम्ल में सल्फर परमाणु से दो ऑक्सीजन के परमाणु द्विबन्ध द्वारा जुड़े हुए रहते है तथा सल्फर से ही दो हाइड्रॉकसिल समूह (OH) जुड़े हुए रहते है। प्राचीनकाल में इसे कसीस का तेल (Oil of Vitriol) कहते थे, क्योंकि इसे हरे कसीस (फेरस सल्फेट) का आसवन करके प्राप्त किया जाता था। इसका उपयोग उद्योगों और प्रयोगशाला में बहुत अधिक किया जाता है और यही कारण है कि इसे रसायनों का राजा (King of Chemicals) भी कहा जाता है। सल्फ्यूरिक अम्ल से कई प्रकार के रसायन जैसे नाइट्रिक अम्ल, फोस्फोरिक अम्ल आदि को भी बनाया जाता है।
Related Questions
Web Title : Kaun Se Khanij Amal Ki Khoj Sabse Pahle Hui Thi