कौन सी इमारत ‘शाने फतेहपुर’ कही जाती है?
(A) बुलंद दरवाजा
(B) तुर्की सुल्ताना का महल
(C) जामा मस्जिद
(D) शहजादी अम्बर का महल
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2016]
इमारतों में जामा मस्जिद ऐसी इमारत है जो 'शाने फतहपुर' कही जाती है। आगरा की जामा मस्जिद एक विशाल मस्जिद है, इसका निर्माण अकबर ने स्वयं कराया था। 1570-1585 तक फतेहसीकरी मुगल साम्राज्य की राजधानी रही। बतादें कि इस प्रकार के प्राचीन एवं मध्यकालीन भारतीय इतिहास से संबंधित प्रश्न अक्सर पूछे जाते है। जिसके उत्तरों भी कभी नहीं बदलते है। इसलिए अगर आप संघ एवं राज्य सिविल सेवा या राज्यस्तरीय किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो इन्हें अच्छी तरह से याद कर लें। ताकि गलती की कोई संभावना न रहें।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams