कौन सी मैत्रक शासकों की राजधानी थी?
(A) बेसनगर
(B) गांधार
(C) उज्जैन
(D) वल्लभी
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2011]
गुजरात के काठियावाड़ में स्थित वल्लभी नगर एंव इसी नाम का राज्य था जो प्रमुख व्यापारिक केंद्र होने के साथ-साथ शिक्षा का भी महत्वपूर्ण केंद्र था। चीनी यात्री ह्रेनसांग ने इसे 'फा-ल-वी' कहा है। पांचवीं शताब्दी ई. में इसकी नींव मैत्रकों ने डाली थी। वनभी नगर अब बालाघाट गांव बन गया है। इसका प्रथम शासक सेनापति महारक था। हर्षवर्धन ने अपनी पुत्री का विवाह बलभी नरेश ध्रुवेसन से किया था।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams