कौन सूफी संत महबूब ए इलाही कहलाता था?
(A) ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती
(B) बाबा फरीद
(C) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(D) शेख निजामुद्दीन औलिया
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2014]
Answer : शेख निजामुद्दीन औलिया
सूफी संत शेख निजामुद्दीन औलिया 'महबूब ए इलाही' कहलाते थे। बाबा फरीद के शिष्य ' ख्वाजा निजामुद्दीन औलिया' ने औलिया नामक एक स्वतंत्र संप्रदाय बनाया जिसका केंद्र बदायूं बना। प्रसिद्ध फारसी कवि अमीर खुसरो निजामुद्दीन औलिया के ही शिष्य थे। इन्होंने दिल्ली सल्तनत काल में सात सुल्तानों का काल देखा था। 'हनोज दिल्ली दूरस्थ' (दिल्ली अभी दूर है) यह कथन सुल्तान गयासुद्दीन तुगलक के लिये, शेख निजामुद्दीन औलिया द्वारा ही उद्धृत है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams