कौनसा ब्रिटिश अधिकारी अवध को ब्रिटिश साम्राज्य में शामिल किये जाने के पक्ष में नहीं था?

(A) Outram/औट्रम
(B) Napier/नेपियर
(C) Huge Rose/ह्यू रोज
(D) Sleeman/स्लीमेन

Answer : स्लीमेन

Explanation : ब्रिटिश अधिकारी कौनसा अवध को ब्रिटिश साम्राज्य में शामिल किये जाने के पक्ष में नहीं था। 1848 ई. में कर्नल स्लीमेन को लखनऊ में रेजीडेन्ट के रूप में भेजा गया। स्लीमेन ने कुशासन के विस्तृत विवरण भेजे परन्तु स्लीमेन विलय के पक्ष में नहीं था। वह चाहता था कि प्रशासन का अधिक से अधिक कार्य अंग्रेजों द्वारा ही चलाया जाए। उसका विचार था, “यदि हम अवध का विलय कर लेते हैं तो हमारे नाम पर कलंक लग जाएगा और हमारा नाम हमें एक दर्जन अवधों से भी अधिक प्रिय है। हम एक देव के समान हैं और यदि हम अपनी शक्ति का देव के रूप में प्रयोग करेंगे तो हम सारे भारत की दृष्टि में गिर जाएंगे।”
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, RRB, NTC Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kaunsa British Adhikari Avadh Ko British Samrajya Mein Shamil Kiye Jane Ke Paksh Mein Nahin Tha