कौन सा मकबरा द्वितीय ताजमहल कहलाता है?
(A) अनारकली का मकबरा
(B) एत्माद-उद-दौला का मकबरा
(C) राबिया-उद-दौरनी का मकबरा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2000]
Answer : राबिया-उद-दौरनी का मकबरा
औरंगजेब ने औरंगाबाद में अपनी प्रिय पत्नी राबिया-उद-दौरानी के मकबरे का निर्माण (1678 ई.) में करवाया था। इसकी स्थापत्य कला 'ताज महल' पर आधातिर है। अत: इसे 'द्वितीय ताजमहल' भी कहा जाता है, लेकिन यह मकबरा 'ताजमहल' की नकल होने के बावजूद उतना सुदर नहीं है। इसे बीबी का मकबरा भी कहा जाता है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams