कावड़ कला किस वस्तु से संबंधित है?

(A) कपड़ा
(B) लकड़ी
(C) पत्थर
(D) कागज

Answer : लकड़ी

Explanation : कावड़ कला लकड़ी से संबंधित है। कावड़ विविध कपाटों में खुलने व बंद होने वाली मंदिरनुमा काष्ठ कलाकृति है जिस पर विभिन्न प्रकार के धार्मिक व पौराणिक कथाओं से संबंधित देवी-देवताओं के मुख्य-मुख्य प्रसंग चित्रित होते हैं। यह एक चलता फिरता देवघर है। कावड़ का मूल उद्देश्य जहाँ भक्तों को भगवद्गाथा सुनाना व दर्शन कराना है, वहीं कावड़-वाचन-दर्शन से प्राप्त दान-दक्षिणा द्वारा गौसंवर्धन की भावना भी संबद्ध है। कावड़ को लखारी-लाल रंग से रंगा जाता है और फिर उस पर महाभारत, रामायण, कृष्ण लीला, अष्टावतार, पाण्डव चरित के अलावा रामदेवजी गोपीचंद भरतरी आदि भी चित्रित किये जाते हैं जिनमें हरतल-हरा प्योड़ी पीला सेलू नील-नीला, काजल व सफेद से असंख्य आकृतियाँ बनाकर अलंकृत किया जाता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kavad Kala Kis Vastu Se Sambandhit Hai