कीट-संवर्धन क्या है?

(A) कीटों की वृद्धि करने का विज्ञान
(B) जन्तुओं के अध्ययन करने का विज्ञान
(C) मछलियों के अध्ययन करने का विज्ञान
(D) कीटों को मारने का विज्ञान

Answer : कीटों की वृद्धि करने का विज्ञान

Explanation : कीट-संवर्धन कीटों की वृद्धि करने का विज्ञान है। कीटों (Worms) की संख्या में वृद्धि करने के विज्ञान को वर्मीकल्चर (Vermiculture) कहते हैं। वर्मीकल्चर का मतलब वे कीड़े हैं जिनका जीवन चक्र आमतौर पर बगीचों में पाए जाने वाले जीवों से अलग होता है। यह वे कीड़े हैं जो सतह पर पाए जाते हैं और उनकी आबादी को बढ़ाने के लिए एक उपचार किया जाता है। यह कीड़े मिट्टी के लिए उर्वरक और प्रोटीन के रूप में रीसाइक्लिंग के लिए जैविक कचरे को बदल देते हैं। जिससे उत्पन्न खाद में बहुत अच्छी गुणवत्ता पायी जाती है इसे ही वर्मीकंपोस्ट कहा जाता है।
Tags : विटामिन
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Keet Samvardhan Kya Hai