केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है?

(A) देहरादून
(B) गाजियाबाद
(C) हिसार
(D) जयपुर

Question Asked : SSC 1992

Answer : जयपुर

Explanation : केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान केंद्र/संस्थान अविकानगर, मालपुरा (टोंक) जयपुर में स्थित है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा यह केंद्र वर्ष 1962 में स्थापित किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य भेड़ व खरगोश से ऊन व मांस उत्पादन में सुधार लाना, अभिजनन, पोषण, प्रजनन और अनुकूलन, चारा विकास और ऊन विकास करना है। इस संस्थान का मरु क्षेत्रीय परिसर उपकेद्र बीछवाल, बीकानेर में है। जबकि केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान म​थुरा में​ स्थित है। इस तरह दोनों केंद्र बकरी पालन के बारे में तकनीकी जानकारी व प्रशिक्षण उपलब्ध कराता है।
Tags : जीव विज्ञान जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kendriya Bhed Evam Oon Anusandhan Kendra Kahan Sthit Hai