खाद्य श्रृंखला में सबसे ज्यादा संख्या किसकी होती है?
(A) द्वितीयक उपभोक्ता
(B) प्राथमिक उपभोक्ता
(C) अपघटक
(D) उत्पादक
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam
Explanation : खाद्य श्रृंखला में सबसे ज्यादा संख्या उत्पादक की होती है। पारितंत्र के पादप उत्पादक कहलाते हैं जो कि अकार्बनिक घटकों से भोजन को संश्लेषित करने और भोजन बनाने में समर्थ होते हैं। खाद्य श्रृंखला के निचले स्तर पर इनकी संख्या अधिक होती है। हालांकि, खाद्य श्रृंखला पिरामिड के अगले स्तर अर्थात् अपघटक स्तर पर इनकी संख्या कम हो जाती है। अपघटक में सूक्ष्मजीव जैसे बैक्टीरिया और फफूंदी शामिल हैं जो खाद्य श्रृंखला में सबसे बड़ी संख्या का निर्माण करते हैं। वे मृत पादपों और जीवों को खंडित करके पोषक तत्व प्राप्त करते हैं। अपघटक खाद्य श्रृंखला के प्रत्येक स्तर पर विद्यमान होते हैं। ये जीव मृत पादपों को अकार्बनिक पोषक तत्व में परिवर्तित करके, जिससे मृदा का निर्माण होता है, या मृत जीवों को अपघटित करके उत्पादकों के लिए आवश्यक पोषक तत्व की पुन: पूर्ति करते हैं।
....और आगे पढ़ें
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams