खड़ी बोली का विकास किस अपभ्रंश से माना जाता है?

(A) मगधी
(B) अर्द्धमागधी
(C) शौरसेनी
(D) पैशाची

Answer : शौरसेनी

Explanation : खड़ी बोली का विकास शौरसेनी अपभ्रंश से माना जाता है। खड़ी बोली पश्चिमी हिंदी की बोली है। पश्चिमी हिंदी शौरसेनी अपभ्रंश से विकसित हुई है। अत: हिंदी की खड़ी बोली शौरसेनी अपभ्रंश से विकसित हुई है। खड़ी बोली वह बोली है जिसपर ब्रजभाषा या अवधी आदि की छाप न हो। खड़ी बोली निम्नलिखित स्थानों के ग्रामीण क्षेत्रों में बोली जाती है- मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, देहरादून के मैदानी भाग, अम्बाला, कलसिया और पटियाला के पूर्वी भाग, रामपुर और मुरादाबाद।
Tags : खड़ी बोली
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Khadi Boli Ka Vikas Kis Apbhransh Se Mana Jata Hai