खासी जनजाति कहाँ निवास करती है?

(A) खासी की पहाड़ी पर
(B) जयंती की पहाड़ी पर
(C) (A) एवं (B) दोनों पर
(D) (A) एवं (B) दोनों पर नहीं

Question Asked : छत्तीसगढ़ सहायक ग्रेड-3, डाटा एंट्री/कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा 2018

Answer : खासी और जयंतिया की पहाड़ियों पर

Explanation : खासी जनजाति मेघालय राज्य में खासी और जयंतिया की पहाड़ियों पर रहने वाले आदिम लोग हैं। खासियों की एक विशिष्ट संस्कृति है। इस जनजाति में घर-परिवार के सदस्यों का भार पुरुषों की जगह महिलाओं के कंधों पर होता है। महिलाएं हर वो काम करती हैं, जो अमूमन दुनियाभर में पुरुष करते हैं। यहां तक कि इस समुदाय के पुरुषों को शादी के बाद पत्नी के साथ ससुराल में जाकर रहना पड़ता है। वहां पर पुरुष घर का सारा काम करते हैं, जबकि बाहर के सारे कामों की जिम्मेदारी महिलाओं पर होती है। यहां के बाजार में दुकानों पर भी महिलाएं ही काम करती हैं। यहां मातृसत्तात्मक परंपरा है। इसके तहत सरनेम (उपनाम) और संपत्ति मां से बेटी के नाम की जाती है। आमतौर पर बच्चे का नाम पिता से जुड़ा होता है, लेकिन इस समुदाय में ऐसा नहीं है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी विश्व का भौतिक भूगोल
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Khasi Janjati Kaha Niwas Karti Hai