खेड़ा आंदोलन कहाँ हुआ था?

(A) बिहार के चम्पारण में
(B) गुजरात के तालुका-खेड़ा में
(C) मध्य प्रदेश के भोपाल में
(D) उत्तर प्रदेश के आगरा में

Answer : गुजरात के तालुका-खेड़ा में

Explanation : खेड़ा आंदोलन गुजरात के तालुका-खेड़ा में 1918 ई. में हुआ था। वहां भीषण दुर्भिक्ष पड़ने के कारण किसानों की फसल नष्ट हो गई। फिर भी सरकार उनसे कर वसूली कर रही थी। सरकार ने मालगुजारी को 23% बढ़ा दिया, जबकि नियमानुसार फसल उत्पादन यदि एक चौथाई से कम हो तो राजस्व पूर्णतः माफ किया जाना चाहिए। विठ्‌ठलभाई पटेल और गांधीजी ने जांच कराई तो पता चला कि किसानों की मांगें सही हैं। तब गांधीजी ने अपने गृहराज्य के मुद्दे को उठाया। किसानों से राजस्व न देने का आह्वान किया। गांधी जी ने कहा कि यदि सरकार कमजोर, गरीब किसानों का लगान माफ कर दे तो सक्षम किसान स्वयं अपना राजस्व जमा कर देंगे। इसे सरकार ने मान लिया और आंदोलन सफलतापूर्वक समाप्त हो गया। इस आंदोलन में वल्लभभाई पटेल, महादेव देसाई (बाद में गांधी के निजी सविच बने), इंदु लाल याज्ञनिक आदि ने भी भाग लिया था।
Tags : गांधी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kheda Andolan Kaha Hua Tha