खेल विधि के जन्मदाता कौन है?

(A) काल्पनिक
(B) लियोपोल्ड बैलक
(C) आलपोर्ट
(D) फ्रोबेल

Answer : फ्रोबेल (Froebel)

Explanation : खेल विधि के जन्मदाता फ्रोबेल (Froebel) है। लेकिन आधुनिक युग में हेनरी काल्डवेल कुक (Henry Caldwell Cook) संभवत: वह पहले व्यक्ति थे, जिसने बालक को शिक्षा देने के लिए इस प्रणाली का प्रबल समर्थन किया। उन्होंने कहा कि "मेरा दृढ़ विश्वास है कि केवल वही कार्य करने के योग्य है जो वास्तव में खेेल है, क्योंकि खेेल से मेरा अभिप्राय किसी कार्य को पूर्ण हृदय के साथ करना है।" काल्डवेल ने बताया कि बालक कार्य को पूर्ण हृदय से तभी करता है जब वह खेल में होता है। अतः उसके प्रत्येक कार्य के लिए खेल की विधि को अपनाना अनिवार्य है। खेल द्वारा किए जाने वाले कार्य से बालक की शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक शक्तियां क्रियाशील होती है। उनके कार्य और विचार में सामंजस्य स्थापित होता है और वह प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है। इस प्रकार काल्डवेल ने शिक्षण की एक नई विधि आरंभ कि जिसे 'खेल विधि' या 'खेल प्रणाली' (Play Method) कहा जाता है।
Tags : खेल करेंट अफेयर्स खेल जगत प्रश्नोत्तरी खेल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Khel Vidhi Ke Janmdata Kaun Hai