खेत रहना मुहावरे का सही अर्थ क्या है?
(A) शहीद होना
(B) सफल होना
(C) निराश होना
(D) लाभान्वित होना
Explanation : खेत रहना मुहावरे का सही अर्थ 'शहीद होना' है। खेत रहना मुहावरे का वाक्य प्रयोग– 'आतंकवादियों से मुठभेड़ में कई भारतीय सैनिक खेत रह गए। मुहावरा का अर्थ होता है–अभ्यास करना। मुहावरे वाक्य के अंश होते हैं। मुहावरों से सामान्य अर्थ नहीं बल्कि, विशेष अर्थ निकलता है। इनके प्रयोग से भाषा में सरसता व रोचकता आ जाती है।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams