खो खो मैदान की लम्बाई चौड़ाई कितनी होती है?

What is the length of Kho Kho pole above the ground

(A) 19 x 16 मीटर
(B) 29 x 26 मीटर
(C) 29 x 61 मीटर
(D) 29 x 16 मीटर

Answer : 29 x 16 मीटर

खो खो के मैदान की लम्बाई 29 मीटर और चौड़ाई 16 मीटर होती है। खेल क्षेत्र के चारों ओर 1.5 मीटर चौड़ा खुला स्थान होता है जिसे लॉबी कहते हैं। खो खो एक भारतीय खेल है जिसकी शुरुआत पूना (महाराष्ट्र) में हुई थी। सन् 1914 में एक कमेटी द्वारा इस खेल के नियम के बनाए गए। वर्ष 1928 में 'अखिल महाराष्ट्र शारीरिक शिक्षण मण्डल' ने इस खेल का विकास किया। 'डेकन जिमखाना' (Deccan Gymkhana) ने पूना में एक सम्मेलन आयोजित करके इस खेल के नियम बनाए। वर्ष 1955 ई. भारत में 'भारत की खो खो फेडरेशन' की स्थापना हुई।
Tags : खेल करेंट अफेयर्स खेल जगत प्रश्नोत्तरी खेल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kho Kho Maidan Ki Lambai Chaudai Kitni Hoti Hai