ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का जन्म कब हुआ?
(A) 1143 ई.
(B) 1145 ई.
(C) 1141 ई.
(D) 1134 ई.
Explanation : ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का जन्म 1143ई. को अफगानिस्तान के सिस्तान में हुआ था। इनके पिता का नाम सैय्यद गियासुद्दीन था। इनके प्रमुख शिष्य शेख हमीदउद्दीन नागौरी व कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी थे। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती ने वर्ष 1192 ई. में अजमेर में रहने के साथ ही उस समय उपदेश देना शुरू किया, जब मुहम्मद गोरी (मुईज़ुद्दीन मुहम्मद बिन साम) ने तराइन के द्वितीय युद्ध में पृथ्वीराज चौहान को हराकर दिल्ली में अपना शासन स्थापित कर लिया था। अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर मुहम्मद बिन तुगलक, शेरशाह सूरी, अकबर, जहाँगीर, शाहजहाँ, दारा शिकोह और औरंगज़ेब जैसे शासकों ने जियारत की।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams