ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती कहां से आए थे?

(A) इस्फ़हान
(B) काबुल
(C) सिस्तान
(D) काहिरा

Answer : सिस्तान

Explanation : ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती पूर्व पर्शिया के सिस्तान से आए थे। यही पर उनका जन्म 1143 ई. में हुआ था। वह मोहम्मद गोरी के साथ भारत आए थे। कुछ समय के लिए लाहौर में अली बिन उस्मान अल हुजवीरी (दाता गंजबख्श) की खानकाह (धर्मशाला) में रूके। उस्मान अल हुजवीरी एक प्रसिद्ध सूफी संत थे। उन्होंने सूफीवाद पर कश्क-अल-महजूब नामक प्रसिद्ध ग्रंथ की रचना की थी। यहीं पर उन्होंने भारत में चिश्तियां संप्रदाय की स्थापना की थी। अजमेर उस समय पृथ्वीराज चौहान के अधीन था। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का निधन 1236 ई. को अजमेर, राजस्थान में हुआ था।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Khwaja Moinuddin Chisti Kahan Se Aaye The