ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के गुरु कौन थे?
(A) शेख हमीदउद्दीन नागौरी
(B) ख्वाजा उस्मान हारूनी
(C) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Answer : ख्वाजा उस्मान हारूनी
Explanation : ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के गुरु ख्वाजा उस्मान हारूनी थे। ख्वाजा मोइनुद्दीन 1192 ई. में मोहम्मद गोरी के साथ भारत आए थे। कुछ समय के लिए लाहौर में अली बिन उस्मान अल हुजवीरी (दाता गंजबख्श) की खानकाह (धर्मशाला) में रूके। उस्मान अल हुजवीरी एक प्रसिद्ध सूफी संत थे। उन्होंने सूफीवाद पर कश्क-अल-महजूब नामक प्रसिद्ध ग्रंथ की रचना की थी। यहीं पर उन्होंने भारत में चिश्तियां संप्रदाय की स्थापना की थी।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams