किडनी का मुख्य कार्य क्या है?

(A) आक्सीजन का निष्कासन
(B) द्रव के संतुलन को नियमित करना तथा अपशिष्ट पदार्थों का निष्कासन
(C) विटामिनों का उपापचय करना
(D) कार्बन डाईऑक्साइड का उत्सर्जन

Answer : द्रव के संतुलन को नियमित करना तथा अपशिष्ट पदार्थों का निष्कासन

Explanation : किडनी का मुख्य द्रव के संतुलन को नियमित करना तथा अपशिष्ट पदार्थों का निष्कासन (regulate fluid balance and removing waste products) होता है। वृक्क या किडनी का जोड़ा एक मानव अंग हैं, जिनका प्रधान कार्य मूत्र उत्पादन (रक्त शोधन कर) करना है। किडनी बहुत से वर्टिब्रेट पशुओं में मिलते हैं। ये मूत्र-प्रणाली के अंग हैं। इनके द्वारा इलेक्त्रोलाइट, क्षार-अम्ल संतुलन और रक्तचाप का नियामन होता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kidney Ka Mukhya Karya Kya Hai