किडनी का साइज कितना होता है?
(A) लंबाई 6 सेमी, चौड़ाई 5 सेमी
(B) लंबाई 10 सेमी, चौड़ाई 5 सेमी
(C) लंबाई 12 सेमी, चौड़ाई 10 सेमी
(D) लंबाई 15 सेमी, चौड़ाई 15 सेमी
Answer : लंबाई 10 सेमी, चौड़ाई 5 सेमी व मोटाई 3 सेमी
Explanation : किडनी का नार्मल साइज लंबाई 10 सेमी, चौड़ाई 5 सेमी व मोटाई 3 सेमी होता है। किडनी को हिंदी में वृक्क कहते है। हरेक मनुष्य में 2 किडनी होती है। ये वक्षीय प्रथम व द्वितीय कटि कशेरूकी के समीप की पृष्ठीय आंतरिक सतह पर स्थित होते है। प्रत्येक वृक्क सेम के बीज की आकृति जैसा होता है। एक व्यस्क में इसका भार लगभग 125–170 ग्राम होता है। प्रत्येक वृक्क चपटे सेम के बीज की आकृति के गहरे भूरे लाल के रंग के एक तंतुमय संयोजी ऊतक से घिरा रहता है। वृक्क के चारों तरफ एक झिल्लीनुमा आवरण पाया जाता है, जिसे पेरीटोनियम (Peritoneum) कहते हैं, प्रत्येक वृक्क एक खोल से घिरा होता है, जिसे वृक्क खोल (Renal Capsule) कहते है।
वृकक की भीतरी सतह अवतल होती है। जिसमें एक अनुदैर्घ्य छिद्र होता है, जिसे हाइलम (वृक्कीय हाइलम) कहते है। इससे होकर वृक्कीय धमनी व तंत्रिकाएं प्रवेश करती हैं, तथा वृक्कीय शिरा और मूत्र नलिका बाहर निकलाती है। वृक्क की अनुर्देध्य्र काट में हाइलम विस्तारित चपटी, कीप के आकार का एक अवकाश बनाती है, जिसे पेल्विस कहते है। पेल्विस पूर्ण रूप से वृक्क ऊतक के द्वारा घिरा रहता है। वृक्क की बाहरी क्रियाशील सतह को वृक्कीय वल्कुट व अंदर की क्रिेयाशील सतह को वृक्कीय मध्यांश कहते है। वृक्कीय मध्यांश के शंक्वाकार पिरामिड वृक्कीय पेल्विस में फैले रहते हैं, जिन्हें मध्यांश पिरामिड या वृक्कीय पिरामिड कहते है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी, मानव शरीर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams