किंडरगार्ट (बालवाड़ी) शिक्षा प्रणाली के जनक कौन थे?

(A) मॉन्टेसरी
(B) फ्रोबेल
(C) थोर्नडाइक
(D) पर्सी नन

Question Asked : UPSSSC Exam 2016

Answer : फ़्रीड्रिक विलियम अगस्त फ्रोबेल (Friedrich Wilhelm August Frobel)

जर्मनी के प्रसिद्ध दार्शनिक फ़्रीड्रिक विलियम अगस्त फ्रोबेल (Friedrich Wilhelm August Frobel) ने बालवाड़ी या बाल बिहार (Kindergarden) प्रणाली की स्थापना वर्ष 1817 में की थी। फ्रोबेल ने बच्चों को शिक्षित करने और उनकी क्षमता को अधिकतम विकसित करने हेतु इसकी स्थापना की थी। उन्होने शैक्षणिक खिलौनों का विकास किया जिन्हें 'फ्रोबेल उपहार' के नाम से जाना जाता है। संसार में फ्रोबेल ही पहला व्यक्ति थे जिसने अल्पायु बालकों की शिक्षा के लिए एक व्यवहारिक योजना प्रस्तुत किया। उसने शिक्षकों के लिए कहा कि वे बालक की आन्तरिक शक्तियों के विकास में किसी प्रकार का हस्तक्षेप न करें, बल्कि प्रेम एवं सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करते हुए बालकों को पूरी स्वतन्त्रता दें।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kindergarten Shiksha Pranali Ke Janak Kaun Thi