किस अधिनियम ने भारत में पृथक निर्वाचक मंडल का आरंभ किया?

(A) रेग्यूलेटिंग अधिनियम, 1773
(B) चार्टर अधिनियम, 1833
(C) पिट इंडिया अधिनियम, 1784
(D) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909

Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

Answer : भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909

Explanation : भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 ने भारत में पृथक निर्वाचक मंडल का आरंभ किया था। 1909 के भारत परिषद् अधिनियम (मिंटो माले सुधार) द्वारा निर्वाचन मंडल को तीन भागों-सामान्य निर्वाचक वर्ग, वर्गीय निर्वाचक वर्ग तथा विशिष्ट निर्वाचक वर्ग में बाँटा गया। इस अधिनियम के द्वारा मुसलमानों के लिए पृथक् मताधिकार तथा पृथक् निर्वाचन क्षेत्रों की स्थापना की गई।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, RRB, NTC Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Adhiniyam Ne Bharat Mein Prithak Nirvachak Mandal Ka Aarambh Kiya