किस आदिवासियों में विधवा पुनर्विवाह को मैयारी कहते है?

(A) हो
(B) असुर
(C) उरांव
(D) कोरवा

Answer : कोरवा

Explanation : कोरवा जनजाति में विधवा पुनर्विवाह को 'मैयारी' कहते हैं। कोरवा आदिवासी मुंडा प्रजाति समूह से सम्बन्ध रखते हैं। यह जनजाति मुख्यतः झारखंड तथा छत्तीसगढ़ में पाई जाती है। छत्तीसगढ़ में विशेष पिछड़ी जनजाति जशपुर, सरगुजा, बलरामपुर, तथा कोरबा जिले में निवासरत है। सर्वेक्षण वर्ष 2005-06 के अनुसार इनकी कुल जनसंख्या 34122 थी। वर्तमान में इनकी जनसंख्या बढ़कर लगभग 40 हजार से अधिक हो गई है। पहाड़ी कोरवा जनजाति की उत्पत्ति के संबंध में ऐतिहासिक प्रमाण उपलब्ध नहीं है। कालोनिल डाॅल्टन ने इन्हें कोलारियन समूह से निकली जाति माना है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Adivasi Mein Vidhwa Punar Vivah Ko Maiyari Kahte Hai