किस आंदोलन को ‘राष्ट्रीय स्वतंत्रता का मुस्लिम युद्ध’ के रूप में माना जाता है?

(A) खिलाफल आंदोलन
(B) मोपला विद्रोह
(C) वहाबी आंदोलन
(D) अलीगढ़ आंदोलन

Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2013]

Answer : वहाबी आंदोलन

भारत में वहाबी आंदोलन के प्रवर्तक रायबरेली के सैय्यद अहमद थे। यह मूलत: मुस्लिम सुधारवादी आंदोलन था। वहाबी आंदोलन मुस्लिम समाज को भ्रष्ट धार्मिक तौर तरीकों से मुक्त करने के लक्ष्य पर कार्य करता था। इसे राष्ट्रीय स्वतंत्रता का मुस्लिम युद्ध भी कहा जाता है। इस आंदोलन के बारे में कहा जाता है कि यह 1857 के विद्रोह की तुलना में कहीं अधिक नियोजित, संगठित और सुसगठित था। यह लगभग 1828 से प्रारंभ होकर 1888 ई. तक चलता रहा।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Andolan Ko Rashtriya Swatantrata Ka Muslim Yudh Ke Roop Mein Mana Jata Hai