किस अर्थशास्त्री ने भारत में सबसे पहले वैज्ञानिक दृष्टि से राष्ट्रीय आय की गणना की?

(A) डी. आर. गाडगिल
(B) वी.के. आर.वी. राव
(C) मनमोहन सिंह
(D) वाई.वी. अलघ

Question Asked : UPSSSC Exam 2016

Answer : वी.के. आर.वी. राव

स्वतंत्रता से पूर्व राष्ट्रीय आय के अनुमान का प्रथम प्रयास दादाभाई नौरोजी ने 1868 में की। जबकि प्रथम वैज्ञानिक अनुमान वी. के.. आर. वी. राव ने की। किसी देश में एक वर्ष में वस्तुओं व सेवाओं का जितना उत्पादन होता है, उस मूल्य के योग को ही मोटे तौर पर 'राष्ट्रीय आय' कहते हैं। विभिन्न उद्देश्यों के अनुसार राष्ट्रीय आय से सम्बन्धित अलग—अलग अवधारणाएँ है।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Arthshastri Ne Bharat Mein Sabse Pehle Vaigyanik Drshti Se Rashtriya Aay Ki Ganana Ki