किस भारतीय शासक ने विदेशों में आधुनिक पद्धति से दूतावास स्थापित किए थे?

(A) Haider Ali/हैदर अली
(B) Mir Qasim/मीर कासिम
(C) Shah Alam II/शाह आलम II
(D) Tipu Sultan/टीपू सुल्तान

Answer : टीपू सुल्तान

Explanation : भारतीय शासक टीपू सुल्तान ने विदेशों में आधुनिक पद्धति से दूतावास स्थापित किए थे। हैदर अली की मृत्यु के बाद 1782 ई. में 'टीपू' मैसूर का शासक बना। इसने व्यापार, वाणिज्य एवं अन्य संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न देशों में दूतावासों की स्थापना की। अपने नाम के सिक्के चलाये, वर्षों एवं कैलेंडरों के हिंदू नामों को परिवर्तित कर उन्हें अरबी में लिपि बद्ध कराया। आधुनिक यूरोपीय पद्धति पर अपनी सैन्य व्यवस्था को मजबूत किया।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, RRB, NTC Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Bhartiya Shasak Ne Videshon Mein Aadhunik Paddhati Se Dutavas Sthapit Kiye The