किस भाषा को दिल्ली के सुल्तानों ने संरक्षण प्रदान किया?

(A) अरबी
(B) तुर्की
(C) फारसी
(D) उर्दू

Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 1994-95]

Answer : फारसी

भारत में फारसी साहित्य का विकास मुस्लिम विजेताओं के आगमन से प्रारंभ हुआ, यहां इसे एक नवीन रूप प्रदान किया गया। दिल्ली सल्तनत की स्थापना के पश्चात् फारसी को राज भाषा का स्थान प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त दिल्ली सल्तनत की स्थापना के बाद बहुत से मुस्लिम सूफी, कवि तथा दार्शनिक भी वाह्रा देशों से आकार दिल्ली तथा उसके समीपवर्ती नगरों में निवास करने लगे। इन्होंने भी फारसी साहित्य के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Bhasha Ko Delhi Ke Sultano Ne Sanrakshan Pradan Kiya