किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने के बाद ही इस्तीफा देना पड़ा?

(A) मालदीव
(B) कनाडा
(C) स्वीडन
(D) आयरलैंड

Answer : स्वीडन

Explanation : स्वीडन (Sweden) की पहली महिला प्रधानमंत्री मेगडालेना एंडरसन (Magdalena Andersson) को पद संभालने के कुछ ही घंटे बाद इस्तीफा देना पड़ा। संसद में बजट प्रस्ताव पर एंडरसन की सरकार को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद दो दलों की उनकी अल्पसंख्यक सरकार से एक दल अलग हो गया। मेगडालेना को ही सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की नई नेता चुना गया था। उन्हें स्टीफन लोफवेन (Stefan Lofven) की जगह प्रधानमंत्री बनाया गया था। लोफवेन ने साल 2021 की शुरुआत में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। एंडरसन इससे पहले वित्त मंत्री थीं।

कौन है मेगडालेना एंडरसन?
इवा मेगडालेना एंडरसन का जन्म 23 जनवरी 1967 को स्वीडन के उपसाला में हुआ था। उनके पिता उपसाला यूनिवर्सिटी में सांख्यकीय के व्याख्याता हैं और उनकी मां शिक्षिका हैं। अपनी युवावस्था में एक कुशल तैराक रहीं मेग्डेलेना ने सामाजिक विज्ञान से स्नातक की पढ़ाई शीर्ष अंकों में पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने स्टॉकहोम स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में अर्थशास्त्र में मास्टर्स की डिग्री हासिल की थी। अर्थशास्त्र की पढ़ाई के बाद एंडरसन प्रधानमंत्री ऑफस में राजनैतिक सलाहकार के तौर पर नियुक्त हुई। वे इस पर 1996 से लेकर 1998 तक तत्कालीन प्रधानमंत्री गोरैन परसन की सलाहकार रहीं। इसके बाद उन्होंने 1998 से लेकर 2004 तक डायरेक्टर ऑफ प्लानिंग का पद संभाला और वित्त विभाग में सेक्रेटरी ऑफ स्टेट के तौर पर 2004 से 2006 तक काम किया।
Tags : स्वीडन
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Desh Ki Pehli Mahila Pradhanmantri Banne Ke Baad Hi Istifa Dena Pada