किस देश के दो राष्ट्रपति होते है?

(A) जाम्बिया
(B) सान मारिनो
(C) स्विटजरलैंड
(D) मोनाको

Answer : सान मारिनो (San Marino)

सान मारिनो देश में दो राष्ट्रपति होते है। सान मारिनो (San Marino) यूरोप में स्थित एक देश है। इसे यूरोप का सबसे पुराना गणराज्य माना जाता है। ये दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक है। सैन मैरिनो में कोई विश्वविद्यालय या कॉलेज नहीं हैं इसलिए उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए छात्र इटली के विश्वविद्यालय में भाग लेते हैं जहां सैन मैरिनो के हाई स्कूल डिप्लोमा मान्यता प्राप्त हैं।
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर विश्व प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz programs and Competitive exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Desh Me Do Rashtrapati Hai