किस फिल्म को भारत की ओर से ऑस्कर 2019 में भेजा जाएगा?

(A) बाटला हाउस
(B) गली बॉय
(C) बर्फी
(D) रॉकस्टार

oscar

Answer : गली बॉय (Gully Boy)

Explanation : अभिनेता रणवीर सिंह की मुख्य भूमिका वाली जोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’ (Gully Boy) को 92वें अकादमी पुरस्कार में अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म वर्ग में भारत की ऑफिशियल एंट्री के तौर पर चुना गया है। इस साल करीब 27 फिल्में दौड़ में थीं लेकिन फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) ने 21 सितंबर 2019 को इसे चुनने की घोषणा की। जानी मानी अभिनेत्री एवं फिल्मकार अपर्णा सेन इस साल की चयन समिति की अध्यक्ष थीं। फिल्म को इस फरवरी 2019 में पूरे देश में व्यावसायिक तौर पर रिलीज किया गया था, जिसमें आलिया भट्ट, विजयराज, कल्कि कोचलिन, सिद्धांत चतुर्वेदी, विजय वर्मा और अमृता सुभाष ने अभिनय किया है। इस साल ‘र्बिलन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल’ में फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर किया गया था।

बता दें कि अभी तक किसी भी भारतीय फिल्म ने ऑस्कर नहीं जीता है। आशुतोष गोवारिकर द्वार निर्देषित लगान (2001) को टॉप 5 में जगह मिली थी। इसके अलावा मदर इंडिया और सलाम बॉम्बे भी ऑस्टर की टॉप 5 लिस्ट में शामिल हो चुकी है। पिछली बार रीमा दास की विलेज रॉकस्टार को ऑस्कर्स में भारत की ऑफिशियल एंट्री के तौर पर चुना गया था।
Tags : पुरस्कार और सम्मान
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Film Ko Is Saal Bharat Ki Or Se Oskar Me Bheja Jayega