किस गवर्नर जनरल को ‘दयालु’ विशेषण से विभूषित किया गया?

(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड मेयो
(C) लॉर्ड रिपन
(D) लॉर्ड लैन्सडाउन

Question Asked : UGC-NET/JRF Exam 2018

Answer : लॉर्ड कैनिंग (Lord Canning)

लॉर्ड कैनिंग भारत के अंतिम गवर्नर जनरल एवं पहले वाइसराय थे, इनके कार्यकाल (1856-1858) में ही 1857 का विद्रोह घटित हुआ था, इसके अतिरिक्त कैनिंग के कार्यकाल की अन्य प्रमुख घटनांए थीं – 1858 का अधिनियम विक्टोरिया को भारत की सामग्री घोषित करना, बंबई मद्रास एवं कलकत्ता में विश्वविद्यालय की स्थापना, कलकत्ता, बंबई एवं मद्रास में हाईकोर्ट की स्थापना, भारतीय दंड संहिता एंव सिविल दंड प्रक्रिया संहिता का क्रियान्वयन, 31 जुलाई, 1857 को एक प्रस्ताव पारित कर उन्हें दयालु (क्लीमेन्सी) विशेषण से विभूषित किया गया।
Tags : आधुनिक इतिहास इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Governor General Ko