किस हड़प्पाकालीन स्थल से हल का टेराकोटा प्राप्त हुआ?

(A) धौलावीरा
(B) बनावली
(C) कालीबंगा
(D) लोथल

Question Asked : UPSSSC Exam 2016

Answer : बनावली

बनावली हरियाणा के हिस्सार जिले में स्थित है। यहां से दो संस्कृत अवस्थाओं के अवशेष मिले हैं। हड़प्पा पूर्व एवं हड़प्पाकालीन इस स्थल की खुदाई 1973-74 ई. में 'रवीन्द्र सिंह विष्ट' के नेतृत्व मे की गयी। यहाँ दुर्ग तथा निचला नगर अलग-अलग न होकर एक ही प्राचीर से घिरे थे यहाँ से मिट्टी के बर्तन, गोलियाँ, मनके, तांबे के वाणाग्र हल की आकृति के खिलौने आदि मिले हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Hadappa Kalin Sthal Se Hal Ka Terakota Prapt Hua